English बोलना केसे सीखें (आसन टिप्स)

आज की इस आधुनिक दुनिया में इंग्लिश बोलना बहुत ज़रूरी हो गया है, हम पढ़े लिखे है और फिर भी हमें इंग्लिश नही आती इस बात से हम कभी कभी निराश हो जाते है, तो अब आपको निराश होने की ज़रूरत नही है क्यों की में आपको इतने आसन तरीके बताऊंगा जिससे हम आसानी से इंग्लिश सिख सकते है और दुसरो से अलग बन सकते है इंग्लिश कोई मुश्किल भाषा नही है जिस प्रकार हम आसानी से हिंदी सिख जाते है वेसे ही इंग्लिश को सीखना भी बहुत आसन है
निचे दिए गये 9 स्टेप से आप आसानी से इंग्लिश सिख सकते है
- नोटिस करना – जब आप कहीं बहार जाते हो तब आपके आसपास में कोई अगर इंग्लिश में बात करे या कुछ इंग्लिश के शब्द बोले तो आप उस शब्द को ध्यान से सुने जेसे कोई आपके पास कोई बोल रहा है “में घर जा रहा था unfortunately मेरी बाइक ख़राब हो गयी” ये सुनने के बाद आप मोबाइल निकालेंगे और नोटपेड में यह इंग्लिश वर्ड टाइप कर लेंगे एसे ही और शाम तक एसे ही 8_10 शब्द आप नोट कर लेंगे और फिर आप इसे गूगल ट्रांसलेट से इसकी हिन्दी करेंगे और याद करने करेंगे और धीरे – धीरे बोलने का प्रयास करेंगे
- घबराएं नही – आपको घबाराना बिलकुल नही है मन में हमेशा यह बात रखना की में ये कर सकता हूँ, एसा सोचने से आपका होसला कभी नही टूटेगा और आप निरंतर सीखते जाओगे आप ये ना सोचे की मुझे बोलते वक्त व्यकरण में गलती हो गयी तो एसा बिल्कुल ना सोचे आपके अभ्यास से आप अपने आप सबकुछ सिख जाओगे
- इंग्लिश खबरे – टीवी पर समाचार तो सभी देखते है ही है तो आप इंग्लिश समाचार सुनने की आदत डालिए इससे आपको धीरे धीरे इंग्लिश समझने में आसानी होगी क्यूंकि कभी आपने नोट किया हो तो जब हम टीवी में कुछ देखते है तो वह देखा हुआ हमारे दिमाग में चलता रहता है टीवी में दिखाए गये किरदार के शब्द हमारे दिमाग में गुमते है तो एसे ही अगर हम इंग्लिश समाचार देखेंगे तो वो भी हमारे दिमाग में चलने लगेगा जिससे हमें इंग्लिश सिखने में और आसनी होगी
- इंग्लिश अख़बार – अगर आप रोज अख़बार पढ़ते है तो आप हिंदी के बजाय इंग्लिश में अख़बार पढना शुरू कर दीजिये जिससे आपको इंग्लिश सिखने में आसानी होगी
- इंग्लिश गाने – अगर आप गाने सुनने का शौक रखते है तो आप हिन्दी की जगह इंग्लिश गाने सुने और फिर उन्हें गुनगुनाये अगर आपको गाने की लाइन समझ नही आ रही है तो इन्टरनेट पर सभी गानों की लिरिक्स मिल जाती है तो आप वहां से लिरिक्स नोट कर सकते है
- गूगल ट्रांसलेट – इंग्लिश सिखने में सबसे ज़रूरी है गूगल ट्रांसलेट आप कुछ भी कम कर रहे हो और अचानक आपके दिमाग में कोई वर्ड आ जाये तो आप तुरंत उसे ट्रांसलेट में देखे उसकी हिंदी आपको मिल जाएगी या इंग्लिश अख़बार पड़ते वक्त या टीवी देखते वक्त या कहीं भी आप गूगल ट्रांसलेट की आदत डाल दीजिये यह आपके इंग्लिश सिखने में बाहुत फायदेमंद होगा
- आत्म विश्वास – इंग्लिश सिखने के दोरान अपना आत्मविश्वास बनाये रखे कभी भी मन में घबराए नही आप यह कर सकते है हमेशा अपने आप से कहे दुसरे कर सकते है तो में क्यों नही ?
- व्याकरण कि चिंता ना करे – आप जब भी इंग्लिश बोलने का प्रयास करे तब व्याकरण पर ध्यान नही देवे वो आपके अभ्यास के साथ अपने आप ही आपको व्याकरण का ज्ञान हो जायेगा
- अभ्यास – अभ्यास आप आयने के सामने भी कर सकते है और अपने मित्र के साथ कर सकते है अभ्यास में आप धीरे धीरे स्टार्ट करे घर में उपयोग में आने वाली वस्तुओ को इंग्लिश में बोलना और बोल चाल की भाषा में एसे शब्दों को प्रयोग करे – Why Not, how, expensive, amazing, unfortunately, maybe, Swear, etc.
आप इन स्टेप का रोजाना अभ्यास करे जिससे आप इंग्लिश सिख जायेंगे और आप दुसरो से खुद को अलग महसूस करने लग जाओगे और आपका मनोबल बढ़ जायेगा और आप बिना किसी कोचिंग जाये आप घर बेठे फ्री में इंग्लिश सिख जायेंगे. आशा करता हूँ आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी अच्छी लगी हो तो शेयर ज़रूर करे
Recent Posts
- A to z computer full form February 17, 2021
- ssb recruitment 2020: सशस्त्र सीमा बल में ड्राइवर सहित विभिन्न ट्रेड के 1541 पदों पर निकली भर्ती August 31, 2020
- Delhi Police Constable Recruitment 2020 August 30, 2020
- RSMSSB Stenographer Recruitment August 30, 2020
- Bstc admit card download 2020 August 27, 2020
- free SSL kaise le Cloudflare se August 21, 2020
- e pan card download uti August 20, 2020
- blog kaise banaye step by step in hindi August 14, 2020
- filmywap movies download hindi August 9, 2020
- online paise kaise kamaye July 30, 2020