Free ssl cloudflare se kaise le

फ्री में SSL कैसे ले ?? बहुत से लोग अक्सर मुझसे पूछते है की फ्री में ssl कैसे ले सकते है में आज आपको cloudflare की मदद से फ्री में ssl कैसे लेते है बताऊंगा उससे पहले जान लेते है cloudflare काम कैसे करता है

ऊपर दिखाए गए डायग्राम की मदद से समझने की कोशिश करे यूजर जेसे ही साईट ओपन करेगा request cloudflare के पास जाएगी और cloudfare यूजर को identify करेगा और सब ठीक होगा तो request वेब सर्वर के पास भेज देगा इस तरह से cloudflare सुरक्षा प्रदान करता है यह फ्री में भी मिल जायेगा और अगर आप इसका paid version लेना चाहोगे तो भी मिल जाएगा

सबसे पहले cloudflare की साईट पर जाकर अकाउंट बना ले उसके बाद add site के बटन से अपनी साईट का डोमेन नाम डाले

और add site पर क्लिक कर दे

उसके बाद फ्री वाला प्लान का चयन कर ले और आगे बढे उसके बाद आपको name server का सेटअप करना होगा जिसमे cloudflare का name server आपको आपकी डोमेन प्रदाता से बदलना होगा

मेरा डोमेन प्रदाता godaddy है तो मेने अपना अकाउंट लॉग इन कर लिया है और DNS के आप्शन में जाना है ऊपर इमेज में आप देख सकते है वहां जाकर मुझे cloudflae का name server डाल देना है और सेव पर क्लिक कर देना है

इतना करने के बाद 24से 48घंटे लगेंगे name server add होने में जब name server add हो जाये तब अपने वर्डप्रेस में जाकर really simple ssl plugin इनस्टॉल कर लेवे जिससे वेबसाइट http से https में convert हो जाये और फिर cloudflare में दोबारा लॉग इन होके SSL/TLS वाले टेब में जाये और FULL से flaxible कर देवे

इतना करते ही आपका काम हो जायेगा और आपकी साईट पूरी तरह से सुरक्षित हो जाएगी आप यहाँ से वेबसाइट ट्रैफिक वेबसाइट request भी देख सकते है अगर कभी साईट पर अटैक होता है तो भी यह उसे रोक लेगा और आपको बता भी देगा यह वहुत विश्वशनीय है आप इसे अपनी सभी साईट पर add कर सकते है
उम्मीद है आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी और अगर आप Blogging करते है तो हमसे जुड़े रहे हम एसी ही अनेक जानकारी आपके साथ शेयर करते रहेंगे और आप को यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर ज़रूर करे
Recent Posts
- A to z computer full form February 17, 2021
- ssb recruitment 2020: सशस्त्र सीमा बल में ड्राइवर सहित विभिन्न ट्रेड के 1541 पदों पर निकली भर्ती August 31, 2020
- Delhi Police Constable Recruitment 2020 August 30, 2020
- RSMSSB Stenographer Recruitment August 30, 2020
- Bstc admit card download 2020 August 27, 2020
- free SSL kaise le Cloudflare se August 21, 2020
- e pan card download uti August 20, 2020
- blog kaise banaye step by step in hindi August 14, 2020
- filmywap movies download hindi August 9, 2020
- online paise kaise kamaye July 30, 2020