ssb recruitment 2020: सशस्त्र सीमा बल में ड्राइवर सहित विभिन्न ट्रेड के 1541 पदों पर निकली भर्ती
केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन सशस्त्र सीमा बल (SSB ), ने पे-मैट्रिक्स लेवल-2 में कॉन्सटेबल रैंक पर विभिन्न ट्रेड्स
SSB Constable Recruitment 2020: केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन सशस्त्र सीमा बल (SSB ), ने पे-मैट्रिक्स लेवल-2 में कॉन्सटेबल रैंक पर विभिन्न ट्रेड्स की रिक्तियों को भरने के लिए भर्ती की अधिसूचना जारी की है। एसएसबी द्वारा जारी भर्ती के जरिए ड्राइवर, कारपेंटर, प्लंबर, वाशरमैन, बार्बर व अन्य ट्रेड्स में रिक्तियां भरी जाएंगी। विज्ञापित कॉन्सटेबल ट्रेड्समेन पदों के लिए भर्ती अस्थायी आधार पर की जानी है जिसे बाद में जारी रखा जा सकता है। इन पदों के लिए आवेदन के योग्य व इच्छुक उम्मीदवार एसएसबी के आधिकारिक रिक्रूटमेंट पोर्टल, ssbrectt.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पूर्व पात्रता संबंधी सभी जरुरी जानकारी के लिए नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।
रिक्तियों का विवरण कॉन्सटेबल (ड्राइवर) – 574 पद
कॉन्सटेबल (लैबोरेट्री असिस्टेंट) – 21 पद
कॉन्सटेबल (वेटेरिनरी) – 161 पद
कॉन्सटेबल (कुक) मेल – 232 पद
कॉन्सटेबल (कुक) फीमेल – 26 पद
कॉन्सटेबल (वाशरमैन) मेल – 92 पद
कॉन्सटेबल (वाशरमैन) फीमेल – 28 पद कॉन्सटेबल (आया) – 05 पद कॉन्सटेबल (कारपेंटर) – 03 पद
कॉन्सटेबल (प्लंबर) – 01 पद
कॉन्सटेबल (पेंटर) – 12 पद
कॉन्सटेबल (टेलर) – 20 पद
कॉन्सटेबल (कॉब्लर) – 20 पद
कॉन्सटेबल (गार्डनर) – 09 पद
कॉन्सटेबल (बार्बर) मेल – 75 पद
कॉन्सटेबल (बार्बर) फीमेल – 12 पद
कॉन्सटेबल (सफाईवाला) मेल – 89 पद
कॉन्सटेबल (सफाईवाला) फीमेल – 28 पद
कॉन्सटेबल (वाटर कैरियर) मेल – 101 पद
कॉन्सटेबल (वाटर कैरियर) फीमेल – 12 पद
कॉन्सटेबल (वेटर) मेल – 1 पद
योग्यता मानदंड कॉन्सटेबल ट्रेड्समैन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए और सम्बन्धित ट्रेड में आईटीआई प्रमाण पत्र प्राप्त होना चाहिए। ड्राइवर पदों के लिए 10वीं के साथ-साथ वैध हैवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 18 से 23/25/27 वर्ष (पदों के अनुसार अलग-अलग) निर्धारित की गयी है।
Recent Posts
- A to z computer full form
- ssb recruitment 2020: सशस्त्र सीमा बल में ड्राइवर सहित विभिन्न ट्रेड के 1541 पदों पर निकली भर्ती
- Delhi Police Constable Recruitment 2020
- RSMSSB Stenographer Recruitment
- Bstc admit card download 2020
- free SSL kaise le Cloudflare se
- e pan card download uti
- blog kaise banaye step by step in hindi
- filmywap movies download hindi
- online paise kaise kamaye